अमेरिका से आकर दम्पप्ति जुटा सेवाभाव में

अमेरिका से आकर गरीबों की मदद में जुटा दंपत्ति
 जौनपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर माधोपट्टी कंचगाव के राम जानकी मठ पर माधव पट्टी के एनआरआई दंपत्ति सुमित्रा सिंह व उनके पति डॉ0 रवि प्रकाश सिंह ने गरीबों में कंबल, अन्न व बर्तन और भेंट किया । इस इस अवसर पर आस-पास के गाव माधव पट्टी, कचगांव परियावा से आए हुए ग्रामीण आये थे,  जिनकी किसी न किसी रूप में यह दंपत्ति वर्षो से मदद करता चला आ  रहा है । रामजानकी मठ पहुची सुमित्रा सिंह से ग्रामीण मिलते समय भावुक होते दिखे,  80 वर्ष से ज्यादा के हो चुके बुजुर्ग दंपत्ति चलने फिरने में असमर्थ और कई मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के बावजूद राम जानकी मठ लोगों की मदद के लिए पहुचे थे , रवि प्रकाश सिंह अमेरिका के भारतीय दूतावास एजुकेशनल एडवाइजर और सुमित्रा सिंह दूतावास में इनफार्मेशन डिपार्टमेंट कार्यरत थी जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं  इनके सगे भाई स्व0 इंदु प्रकाश सिंह भारत के पहले भारतीय विदेश सेवा के टॉपर थे और कई देशो के राजदूत रहे  सुमित्रा सिंह पति के साथ हर वर्ष भारत अपने गांव माधव पट्टी आते हैं सुमित्रा सिंह 1999 सेवानिवृत्ति के बाद से लगातार गांव में आई कैंप के जरिए सैकड़ों लोगों का ऑपरेशन करा चुकी है पिछले साल 24 लोग के ऑपरेशन हुए थे जिसमें आपरेशन से लेकर चश्मे व् लेकर दवा तक की मदद शामिल होती है इस वर्ष भी 30 तारीख को आई कैंप का आयोजन किया गया है इसके अलावा गांव की कई लड़कियों को भी पढ़ाने के लिए वह उन्हें आर्थिक मदद करती हैं,  मशहूर आतिशबाज शब्बीर अहमद की दोनों आंखों का ऑपरेशन करवाया, इनकी  मदद से एक लड़की गोरखपुर में पुलिस कांस्टेबल भी बनकर तैनात है अभी गांव की कई लड़कियां आर्थिक मदद से उच्च शिक्षा इनकी मदद से प्राप्त कर रही है। इसके अलावा समाज में बहुत से काम करती रहती है जनपद के सबसे बड़े कॉलेज तिलकधारी महाविद्यालय में अपने ससुर भगवती दिन सिंह के नाम से गेस्ट हाउस बनवाया है जो कि तिलकधारी सिंह के बाद दुसरे प्रबंधक रहे  यही नही सरकार से लड़ कर सुमित्रा सिंह ने अपनी सास श्यामरति सिंह के नाम से गद्दोपुर प्राथमिक विद्यालय करवाया क्योंकि उन्होंने बहुत ही कठिन परिस्थितियों में ब्रिटिश शासन काल में 22 वर्षों तक बिना किसी सैलरी के बच्चों को पढ़ाने का काम किया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form