प्रधान ने 151 गरीबों को कम्बल बांटा
जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के बघनरी ग्राम सभा के प्रधान कमलेष सिंह सोनू ठाकुर के आयोजकत्व में कम्बल वितरण करके मकर सक्रान्ति पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कौषलेष मिश्र एवं विषिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अवधेष षुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है। गरीबों की सेवा ईष्वर की सेवा है। ऐसे सहयोग से बेहतर समाज का निर्माण होता है। हर व्यक्ति को गरीबों की मदद करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 राकेष मिश्र मंगला गुरू ने कहा कि प्रधान सोनू ठाकुर ने असहाय विकलांगों 151 कम्बल बांटकर यह साबित कर दिया कि मानवता के पुजारी है। आयोजक सोनू ठाकुर ने अतिथियों का माल्र्यापण कर अंग वस्त्रम प्रदान किया। उन्होने कहा कि हर साल कम्बल वितरण का काम होता रहेगा। सत्य प्रकाष दुबे, राना सिंह, इन्द्रजीत गौतम, विमलेष सिंह,सुरेन्द्र बहादुर सिंह, अब्बास अली, नन्हू गौड़ दिनेष चन्द, श्रीमती गिरिजा देवी, अमरावती, नीलम आदि मौजूद रही। संचालन अखिलेष मिश्र ने किया।