शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

अध्यक्ष  सहित पूरी टीम को दिलायी शपथ
जौनपुर। जेसीआई  के नवचयनित अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ, सचिव हफीज शाह व कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव सहित   कार्यकारिणी को शपथ दिला दी गयी। नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम   अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिये जेसीआई   द्वारा पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात् पूरे वर्ष समाज में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा अपनी टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसमें बेस्ट जेसी मेम्बर रामकृपाल जायसवाल, बेस्ट न्यू जेसी मेम्बर दिलीप सिंह, बेस्ट सपोर्टिंग मेम्बर विशाल मनीष तिवारी, बेस्ट जेसीरेट मेम्बर पूनम जायसवाल, बेस्ट जेजे मेम्बर का पुरस्कार यश सेठ को दिया गया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलध्यक्ष एचजीएफ आलोक सेठ व विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके तथा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ किया गया। तत्पश्चात् वक्ताओं ने कहा कि जेसीआई व्यक्तित्व विकास की संस्था है जो यह मानती है कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। इसके बाद वर्ष 2020 के लिये नयी कार्यकारिणी सहित संस्था से जुड़ने वाले नये सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर संतोष अग्रहरी, मधुसूदन बैंकर, चारू शर्मा, रवि मिंगलानी, कल्पना केसरवानी चन्द्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह, राकेश जायसवाल, निखिलेश सिंह, अरूण सिंह के अलावा तमाम संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने किया।
हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग जरूर करें
जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न चैराहो, सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर, रोडवेज परिसर इत्यादि जगहों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक फ्रेन्ड्स डांस ट्रस्ट के सलमान शेख एवं उनके सहायोगियों द्वारा किया गया। जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से जन मानस को यह संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे, दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे, वाहन संचालन करते समय वाहन का समस्त प्रपत्र साथ रखे एवं बिना वैध लाइसेंस के वाहन का संचालन न करें। उक्त नुक्कड नाटक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),  यूबी सिंह सभी से अपील किये कि दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे। सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए अपील किये कि जीवन अमूल्य है 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form