जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न चैराहो, सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर, रोडवेज परिसर इत्यादि जगहों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक फ्रेन्ड्स डांस ट्रस्ट के सलमान शेख एवं उनके सहायोगियों द्वारा किया गया। जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से जन मानस को यह संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे, दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे, वाहन संचालन करते समय वाहन का समस्त प्रपत्र साथ रखे एवं बिना वैध लाइसेंस के वाहन का संचालन न करें। उक्त नुक्कड नाटक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), यूबी सिंह सभी से अपील किये कि दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे। सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए अपील किये कि जीवन अमूल्य है क्योकि आपके जीवन के साथ आपके परिवार का भी जीवन जुडा होता है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।