असलहा तस्कर गिरफ्तार

तीन असलहा तस्कर पिस्टल संग गिरफ्तार
 जौनुर।शहर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शातिर असलहा तस्करों को दो पिस्टल, दो मोबाईल व 5770 रुपये सहित गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पुलिस के अनुसार  मुखबीर की सूचना पर तीन व्यक्ति को शकरमण्डी तिराहे के पास स्थित बीएस0चायनीज कार्नर की दुकान से असलहा तस्कर व खरीदार गिरफ्तार किया गया जिसके पास से दा  पिस्टल व 2 मैगजिन व तीन जिन्दा नाजायज कारतुस व 02 अदद मोबाइल व नगद रुपये 5770 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में   विशाल मौर्या पुत्र महेन्द्र मौर्या निवासी ग्राम पदुमपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर,  अंकित मौर्या पुत्र राजेन्द्र मौर्या निवासी गोपालापुर थाना कोतवाली जौनपुर, प्रमोद मौर्या पुत्र दयाराम मौर्या निवासी सुल्तानपुर हाय थाना कोतवाली जौनपुर को  पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक व एसआई मो0 सैफ,  रामजन्म यादव, राजीव मल्ल व अन्य सहयोगी रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form