जाति,राफेल,चुनाव आयोग,..कांग्रेस की सियासत के सारे पत्ते जनता ने फाड़े

 व्यंग

कांग्रेस का झूठ बेनक़ाब – सब आज़माया लेकिन कुछ काम न आया

मनोज श्रीवास्तव,लखनऊ


देश की राजनीति में बार-बार असफल प्रयोग करने वाली कांग्रेस एक बार फिर जनता के विश्वास की कसौटी पर फेल साबित हुई है। चित्र में साफ़ झलक रहा है कि कांग्रेस ने कभी चौकीदार पर हमला बोला, कभी राफेल का राग अलापा, कभी ईवीएम को दोष दिया, तो कभी जाति कार्ड खेलने की कोशिश की। यहाँ तक कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता तक पर सवाल उठाए गए, लेकिन परिणाम वही—ज़ीरो।

जनता ने हर बार कांग्रेस के आरोपों और बहानों को सिरे से खारिज कर दिया। यह स्पष्ट हो चुका है कि देश अब भावनात्मक कार्ड और झूठे मुद्दों के बहकावे में आने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता ने बार-बार विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार शासन पर भरोसा जताया है।

कांग्रेस पार्टी, जिसे लोग अब "पप्पू एंड गैंग" कहकर पुकारने लगे हैं, यह समझ ले कि भारत की जनता अब उनकी खोखली राजनीति और छलावे को पूरी तरह नकार चुकी है।

आज का भारत जागरूक है, आत्मविश्वासी है और राष्ट्रहित के मुद्दों पर ही विश्वास करता है। कांग्रेस चाहे जितने नारे, आरोप और प्रपंच रच ले, लेकिन अब जनता कभी भी उनके झांसे में नहीं आने वाली।

कांग्रेस की राजनीति अब बीते ज़माने की बात हो चुकी है। समय बदल चुका है, देश बदल चुका है—लेकिन कांग्रेस नहीं बदली, और इसी जिद ने उसे जनता की नज़रों से गिरा दिया है।


1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form