पौराणिक भद्रेश्वरनाथ मंदिर के लिए बनेगा कारीडोर : दयाराम चौधरी पार्टी ने मौका दिया तो लड़ेंगे 2027 का विधानसभा चुनाव बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी

 

पौराणिक भद्रेश्वरनाथ मंदिर के लिए बनेगा कारीडोर : दयाराम चौधरी
पार्टी ने मौका दिया तो लड़ेंगे 2027 का विधानसभा चुना

बस्ती उत्तरप्रदेश 


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पौराणिक भद्रेश्वरनाथ मंदिर के लिए कारीडोर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई वार्ता में इस योजना को स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा।

पत्रकारों द्वारा 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पार्टी नेतृत्व ने अवसर दिया तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल बंद होने से किसान और क्षेत्रवासी संकट में थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आग्रह पर न सिर्फ मिल दोबारा शुरू हुई, बल्कि अत्याधुनिक स्वरूप में यहां हजारों लोगों को रोजगार भी मिला। गन्ना किसानों की आय बढ़ी और कस्बे में फिर से चहल-पहल लौटी।

भद्रेश्वरनाथ मंदिर के कारीडोर निर्माण पर उन्होंने कहा कि इससे यह क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय व्यापार को भी नया संबल मिलेगा। अपने विधायक कार्यकाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सड़कों का जाल बिछाया गया, भद्रेश्वरनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया, जिससे लोगों को सीधा लाभ मिला।

दयाराम चौधरी ने कहा कि कारीडोर बनने के बाद भद्रेश्वरनाथ मंदिर से लेकर महाराणा प्रताप चौराहा (जिला कारागार के पास) तक क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बाहरियों द्वारा की जा रही ठेका वसूली को बंद कराया था। साथ ही कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और यात्री छाजन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं।

पूर्व विधायक ने विश्वास जताया कि भद्रेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण से क्षेत्र का धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य और समृद्ध होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form