बैठक में उठीं व्यापारियों की समस्याएं, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए तत्काल निराकरण के निर्देश बस्ती, 01 अगस्त 2025।

 

बैठक में उठीं व्यापारियों की समस्याएं, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए तत्काल निराकरण के निर्देश

बस्ती, 01 अगस्त 2025।



कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के उद्यमी, व्यापार संघों के प्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने बस्ती शहर में व्याप्त प्रमुख समस्याएं सामने रखीं। इनमें सड़कों की बदहाल स्थिति, स्ट्रीट लाइटों की खराबी, अधूरी नालियों, विद्युत पोल की बाधाएं और सड़क जाम जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। व्यापारियों ने इन समस्याओं से व्यापारिक गतिविधियों में आ रही कठिनाइयों को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "जन सरोकार से जुड़े इन विषयों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।"

उद्योग व स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) तथा वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करते हुए योजनाओं की प्रगति को गति दी जाए।

ऋण आवेदनों और निवेश मित्र पोर्टल पर विशेष जोर
सीडीओ ने बैंकों से जुड़े अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि ऋण पत्रावलियों को किसी भी स्तर पर लंबित न रखा जाए और सभी आवेदन नियमानुसार समयबद्ध तरीके से निस्तारित किए जाएं। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की और विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य निपटाने के निर्देश दिए।

एमओयू धारकों की सहभागिता अनिवार्य
हस्ताक्षरित एमओयू की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कम से कम टॉप-10 एमओयू हस्ताक्षरकर्ताओं को हर बैठक में आमंत्रित किया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि "उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

बैठक का संचालन राज्य कर उपायुक्त उपेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, उद्योग व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सुभाष शुक्ला, सूर्यकुमार शुक्ला, सुनील गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।


विशेष टिप्पणी:
बैठक में प्रशासन की सक्रियता और व्यापारियों की सहभागिता यह संकेत देती है कि बस्ती जनपद में औद्योगिक व व्यापारिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए समन्वयात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इन निर्देशों का जमीनी असर कितनी जल्दी और प्रभावी रूप से देखने को मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form