बस्ती, उत्तरप्रदेश 14 अगस्त 25
बस्ती, उत्तरप्रदेश,14अगस्त 25यह खबर जिले के स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी और भ्रष्टाचार की पोल खोलती है। बिना डिग्री और लाइसेंस के "आदर्श मेडिकल" करहली नगर,बस्ती जैसे झोलाछाप क्लिनिक का खुलेआम संचालन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सीधे-सीधे गरीब और अनजान मरीजों की जान से खिलवाड़ है। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत और उदासीनता साफ दिख रही है—वरना ऐसे क्लिनिक एक दिन भी नहीं टिक सकते। एक्सपायर दवाओं और फर्जी इलाज का यह खेल तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रशासन सख्त कार्रवाई कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर, क्लिनिक को सील नहीं करता और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं की जाती। यह सिर्फ स्वास्थ्य का नहीं, इंसानियत का भी गंभीर अपराध है।