ड्राइवर की लापरवाही से पांच मरे 24 धायल

 

गुरैनी में भीषण सड़क हादसा — पांच की मौत, 24 घायल, ड्राइवर हादसे से पहले कूदकर भागा


जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच यात्रियों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि बस का अगला हिस्सा करीब तीन फीट अंदर धंस गया, शीशे चकनाचूर हो गए और कई यात्री अपनी सीटों में फंस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाराणसी से शाहगंज जा रही रोडवेज बस के चालक ने तेज रफ्तार में मोबाइल पर बात करते हुए कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। अचानक सामने से ट्रक आ गया। टक्कर से ठीक पहले चालक बस से कूदकर फरार हो गया, लेकिन यात्रियों को मौत और दर्द की खाई में छोड़ गया। रात 11 बजे हुए इस हादसे के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हबीब अस्पताल में चार लोगों को मृत लाया गया, जबकि एक ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। मृतकों में जौनपुर, आज़मगढ़ और शाहगंज के लोग शामिल हैं — देवी प्रसाद (32), सराय रतन लाल (60), प्रियल (02), पूनम विश्वकर्मा (26) और गेना देवी (59)।

हादसे का दर्द और गहरा तब हो गया जब खेतासराय निवासी शनि कुमार ने बताया कि हादसे से पहले वह बस के अगले हिस्से में बैठा था, पर एक महिला ने अपनी गोद में बच्ची लिए उससे जगह बदलने को कहा। वह पीछे बैठ गया और कुछ ही देर बाद टक्कर में उसी बच्ची प्रियल की मौत हो गई।

यह हादसा सिर्फ सड़क पर टकराने वाली दो गाड़ियों की कहानी नहीं, बल्कि लापरवाही, गुस्से और जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने की कीमत पर खोई गई पांच जिंदगियों की दास्तां है। ट्रक और बस की टक्कर के बीच फंसी ये चीखें अब शायद हमेशा गुरैनी की सड़कों पर गूंजती रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form