समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण म समाधान के निर्देश,कलक्टर बस्ती

मकार्यो जुलाई 2025


कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं।

पी.एम. सूर्यघर, मुप्त बिजली योजना, डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन हर धर जल योजना, फैमली आईडी, 15वॉ वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5वॉ राज्य वित्त आयोग योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़को का निर्माण, ओडीओपी टूलकिट योजना, निर्माण कार्य सीएमआईएस विभागों से संबंधित अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं में लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नही होगी। कार्य की प्रगति की नियमित मानीटरिंग की जायेंगी। किसी भी स्तर पर शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो कार्य कार्य पूर्ण हो गये है उसे तत्काल हैण्डओवर किया जाय तथा जो कार्य अपूर्ण है, उसे शीघ्राति शीघ्र पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, उमाकान्त तिवारी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, एलडीएम आर.एन. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें। एक अच्छा समाचार सारगर्भित बनाया

बस्ती, 15 जुलाई 2025: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, डीआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, फैमली आईडी, 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5वें राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सेतु व सड़क निर्माण, ओडीओपी टूलकिट योजना, और सीएमआईएस से संबंधित कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि योजनाओं में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग होगी, और शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पूर्ण कार्य तत्काल हैंडओवर करने और अपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, उमाकान्त तिवारी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, एलडीएम आर.एन. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक जिले में विकास कार्यों की प्रगति को गति देने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण रही।

बस्ती 15 जुलाई 2025 सू.वि., कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। पी.एम. सूर्यघर, मुप्त बिजली योजना, डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन हर धर जल योजना, फैमली आईडी, 15वॉ वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5वॉ राज्य वित्त आयोग योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़को का निर्माण, ओडीओपी टूलकिट योजना, निर्माण कार्य सीएमआईएस विभागों से संबंधित अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं में लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नही होगी। कार्य की प्रगति की नियमित मानीटरिंग की जायेंगी। किसी भी स्तर पर शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो कार्य कार्य पूर्ण हो गये है उसे तत्काल हैण्डओवर किया जाय तथा जो कार्य अपूर्ण है, उसे शीघ्राति शीघ्र पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, उमाकान्त तिवारी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, एलडीएम आर.एन. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें। एक अच्छा समाचार सारगर्भित बनाया इसको संस्कृत में समाचार बनाया

बस्ती, १५ जुलाई २०२५ (सूर्योदयविजये)

कलेक्ट्रेटसभागारे जिलाधिकारी श्रीरवीशगुप्तस्य सभापतित्वे विकासकार्याणां मासिकसमीक्षासभा संनादति। सभायां जिले संनादति विभिन्नविकासयोजनानां गहनसमीक्षा कृता। जिलाधिकारी सर्वं विभागान् संनादति यत् विकासकार्यं समयबद्धं गुणवत्तापूर्णं च संनादति।

प्रधानमन्त्री सूर्यघरमुफ्तविद्युत् योजना, डी.एन.आर.एल.एम. ब्याङ्कसङ्ग्रहलिङ्केज, मुख्यमन्त्री आवासयोजना, जलजीवनमिशन हरधरजलयोजना, फैमलीआई.डी., पञ्चदशवित्तायोगग्रामपञ्चायत्, पञ्चमराज्यवित्तायोगयोजना, स्वच्छभारतमिशनग्रामीणं, सेतूनां निर्माणं, नवीनमार्गनिर्माणं, ओ.डी.ओ.पी. टूलकिटयोजना, निर्माणकार्यं च सी.एम.आई.एस. विभागसंबन्धितप्रमुखेभ्यः तेन संनादति यत् लक्ष्यस्य सापेक्षं प्रगतिः सुनिश्चिता भवतु।

सभायां जिलाधिकारी स्पष्टं कथितवान् यत् योजनासु लापरवाही वा शैथिल्यं कदापि न सह्यं भविष्यति। कार्यप्रगतेः नियमितं संनादति। यद्यपि कस्यचित् स्तरस्य शिकायत् प्राप्यति तदा संबंधितप्रमुखस्य उत्तरदायित्वं निश्चितं भविष्यति। निर्माणकार्याणां समीक्षां कुर्वन् कार्यदायिन् संस्थान् संनादति यत् यानि कार्यं संनादति तानि तत्कालं हस्तान्तरितं भवतु, यानि च अपूर्णं संनादति तानि शीघ्रातिशीघ्रं संनादति।

सभायां मुख्यविकासप्रमुखः सार्थकअग्रवालः, मुख्यचिकित्साप्रमुखः डा. राजीवनिगमः, पी.डी. राजेशकुमारः, डी.डी.ओ. अजयकुमारसिंहः, उपजिलाधिकारी शत्रुध्नपाठकः, रश्मियादवः, उमाकान्ततिवारी, ई.ओ. नगरपालिका अङ्गदगुप्तः, एल.डी.एम. आर.एन.मौर्यः, उपायुक्तउद्योगः हरेन्द्रप्रतापः, डी.एस.टी.ओ. मनोजकुमारश्रीवास्तवः च कार्यदायिन् संस्थायाः प्रमुखाः उपस्थिताः आसन्।

एषा सभा जिले विकासकार्याणां प्रगतये योजनानां प्रभावशाली कार्यान्वयनाय च महत्त्वपूर्णा अभवत्।

इसकी हेडिंग बनाया

बस्ती में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा: जिलाधिकारी ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

संस्कृत में हेडिंग:

बस्त्यां विकासकार्याणां मासिकसमीक्षा: जिलाधिकारी समयबद्धं गुणवत्तापूर्णं कार्यस्य निर्देशं ददौ

उदित राज का शुभांशु संबंधी व्यान क्या राष्ट्रघाती है?

कांग्रेस नेता उदित राज के शुभांशु शुक्ला संबंधी बयान ने काफी विवाद खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, जो नासा के मिशन में शामिल हुए, की जगह किसी दलित, ओबीसी या एससी-एसटी समुदाय के व्यक्ति को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा जाना चाहिए था। इस बयान को कुछ लोगों ने जातिवादी और विभाजनकारी माना, जबकि कुछ ने इसे सामाजिक न्याय की मांग के रूप में देखा।

क्या यह बयान राष्ट्रघाती है, यह इस पर निर्भर करता है कि इसे किस संदर्भ में देखा जाता है। बयान में प्रत्यक्ष रूप से देश के खिलाफ कोई बात नहीं कही गई, लेकिन इसे कई लोगों ने राष्ट्रीय गौरव के क्षण को कमतर करने और सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचाने वाला माना है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स में इसे शर्मनाक और अनुचित बताया गया, क्योंकि यह एक ऐसी उपलब्धि पर जातिगत टिप्पणी करता है जो पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उदाहरण के लिए, कुछ एक्स पोस्ट्स में इसे "हद दर्जे की बेशर्मी" और "राष्ट्रीय मान को कम करने वाला" कहा गया।

दूसरी ओर, उदित राज के समर्थक इसे सामाजिक समावेशन और वंचित वर्गों को अवसर देने की मांग के रूप में देख सकते हैं। हालांकि, बयान का समय और संदर्भ (शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि के संदर्भ में) इसे विवादास्पद बनाता है, क्योंकि यह राष्ट्रीय एकता के बजाय सामाजिक विभाजन को बढ़ावा दे सकता है।

निष्कर्ष: बयान को "राष्ट्रघाती" कहना अतिशयोक्ति हो सकता है, क्योंकि इसमें देश के खिलाफ प्रत्यक्ष अपमान या नुकसान का इरादा नहीं दिखता। फिर भी, यह सामाजिक तनाव को बढ़ाने वाला और राष्ट्रीय गौरव के क्षण को कमतर करने वाला माना जा सकता है। इसे लेकर बहस व्यक्तिगत और सामाजिक दृष्टिकोण पर निर्भर करती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form