: 10 वर्षों से तैनात आयुर्वेदिक अधिकारी पर गंभीर लापरवाही का आरोप, जनता बेहाल
अदृश्य अस्पताल की दुर्लभ छवि
बस्ती। उत्तरप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं बस्ती जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी ने उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग को पत्र लिखा है, शुभकर फिरोजपुर,मुंडेरवा,बनकटी, बस्ती में लगभग 10 वर्षों से कार्यरत आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.जगदीश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
राजेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने पत्र में बताया कि डॉ. यादव पिछले 8-9 वर्षों से लगातार उसी केंद्र पर तैनात हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति बहुत कम देखने को मिलती है। आरोप है कि वह सरकारी वेतन लेकर भी केंद्र पर नियमित रूप से नहीं आते, जिससे आमजन को उपचार सुविधा नहीं मिल पाती। भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र पर आयुर्वेदिक दवाएं और संसाधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद इनका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है इसके बाद भी डा यादव को क्षेत्रीय आयुवैदिक अधिकारी का भी चार्ज भी मिल गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि फिजूपुर, बनक्टी क्षेत्र में गरीब एवं ग्रामीण जनता आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए केंद्र की ओर आशा भरी निगाहों से देखती है, लेकिन अधिकारी की लापरवाही के चलते उन्हें निराशा ही मिलती है। केंद्र के बंद रहने के कारण क्षेत्रीय जनता को दूरदराज के अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है। अस्पताल फार्मासिष्ट के भी हवाले है।
राजेन्द्र तिवारी ने आयुष मंत्री व अपर मुख्य सचिव (आयुष विभाग) से मांग की है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया जाए और दोषी अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए बस्ती जनपद में सेवा भावना रखने वाले किसी योग्य अधिकारी की नियुक्ति की जाए.