हर क्षेत्र में समस्याओ का समाधान गुणवत्ता परक हो,कलक्टर बस्ती

 


बस्ती 06 अक्टूबर


समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील भानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। उन्होने कहा कि बेहतर निर्णय होने पर आम जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास बढता है। तहसील दिवस में कुल 136 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरियादियों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया।


उन्होने कहा कि कोविड-19 से हमारी जंग जारी है। हमें आमजनता के साथ-साथ अपने कर्मचारियों को भी सुरक्षित रखना है। कार्यालय में कोविड-19 का सभी प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाय। सभी कर्मचारी शारीरिक दूरी बनाये रखते हुए मास्क का प्रयोग करें। हाथो को नियमित रूप से धोते रहे। साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।


तहसील दिवस का आयोजन तहसील भानपुर के प्रांगण में पेड़ो के नीचे किया गया था। सभी अधिकारियों एवं शिकायतकर्ताओ के दूर-दूर कुर्सी लगाकर बैठने की व्यवस्था की गयी थी। मुख्य द्वार पर प्रत्येक आने वाले का विवरण नोट किया जा रहा था इसके बाद थोड़ी दूर पर शिकायत के पंजीकरण की व्यवस्था की गयी थी। शिकायत का पंजीकरण करने के पश्चात शिकायतकर्ता को एक टोकेन दिया जा रहा था जो मंच पर अधिकारियों के सामने सुनवाई के समय प्रस्तुत करना होता था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसडीएम भानपुर नन्द किशोर कलाल, पीडी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया।


सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, जगदीश शुक्ल, डाॅ0 अश्वनी तिवारी, रमन मिश्र, विनय सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी शुभ नारायण, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form