बस्ती,अक्टूॅबर 2020
अक्टूॅबर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 06 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 04 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।
स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में 01 कर्मचारी यू0डी0सी0 अन्जू सिंह, विक्रमजोम में 01 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 विपिन सिंह, ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, कुदरहाॅ में 02 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश यादव एवं आर0बी0एस0के0 बदरे आलम, साॅउघाट में 01 कर्मचारी एम0ओ0आर0एस0बी0के0 डाॅ0 माधवी सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।