बस्ती पौराणिक स्थल भारी नाथ पर कल 5000 से ऊपर के लोगो ने मकर सक्रांति व भंडारे में भाग लिया।इस आ सर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल में कहा त्योहार केवल खाने पीने कान होकर हंमे प्रेरणा देते है। आनेवाली पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।उन्होंने मकर सक्रांति की उपादेयता पट प्रकाश डाला।विद्वत परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा आज नागरिकों को देश की ज्वलन्त समस्याओं पर रुचि लेनी चाहिए।और आनेवाली पीढ़ी को अतीत की जानकारी देनी चाहिए।
आयोजक दीनदयाल मिश्रप्रवर्तक सुभाष शुक्ल अरविंद सिंह,त्रयम्बक पाठक,रामचरण चौधरी वैभव पांडेय,जान पांडेय सहित पत्रकारो,छायाकारों सहित हजारो गणमान्य की सारगर्भित उपस्थिति ने कार्यक्रम को ेेतीहसिक्ता प्रदान की।