बस्ती कचहरी में60 बर्षीय व्यक्ति ठण्ड से बेहोस स्थानीय सहयोग से पुलिस ने अस्पताल पहुचाया

बस्ती 16 जनवरी हाड़ कपाती ठण्ड ने असज सबेरे ही10 बजे के आस पास लगभग 60 बर्षीय ब्यक्ति को अपने आगोश में ले लिया।न्याय मार्ग स्थित सड़क पर व्यक्ति अचानक ठण्ड से कापते हुए डिमला गया।संज्ञा शून्य अनाम व्यक्ति को 112 पर फोन कर लोगो ने अस्पताल बहुचाया।बताते है यह व्यक्ति असहाय है प्रायः कचहरी में देखा जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form