सराहनीय योगदान के लिए बस्ती में कप्तान अभिनंदन का अभिनंदन

 


आई.सी.ओ.पी. ने किया पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का फूल मालाओं के साथ स्वागत
अनुसूचित जाति की महिलाओं को मोहरा बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा सराहनीय कार्य- दिनेश मिश्र
बस्ती । उत्तरप्रदेश 

शुक्रवार को इण्डियन काैंसिल ऑफ प्रेस ‘आई.सी.ओ.पी.’ पत्रकार संगठन जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र के साथ पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
दिनेश प्रसाद मिश्र ने एसपी के स्वागत के बाद कहा कि पैसों का लालच देकर अनुसूचित जाति की महिलाओं को मोहरा बनाकर संभ्रांत व्यक्तियो के विरूद्ध बलात्कार एससीएसटी एक्ट की धाराओं में फर्जी मुकदमे पंजीकृत कराने, भय डालकर धन वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय था।  पैकोलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी अमरनाथ कुछ अनुसूचित जाति की महिलाओं को पैसो का लालच देकर संभ्रांत व्यक्तियो के विरूद्ध बलात्कार एससीएसटी एक्ट की धाराओं में फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराकर, भय दिखाकर धन की वसूली की जाती थी।
पत्रकार दिनेश मिश्र ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों पर न्यायालय के आदेश के क्रम में धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत बलात्कार,एससीएसटी एक्ट में फर्जी मुकदमें दर्ज करवाया जाता था। जिसकी जाँच विवेचनात्मक व अन्य आवश्यक कार्यवाही पुलिस द्वारा कर अन्तिम रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित किया जाता था।  फर्जी अभियोग पंजीकरण करवाने वाले गिरोह में पुरुष व महिलायें शामिल हैं। अपने आर्थिक लाभ लेने हेतु मुकदमा पंजीकृत कराने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसा लेने, सरकारी अनुदान से आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु फर्जी मुकदमें में अभियोग दर्ज करवाना इस गिरोह के सदस्यों का काम है। पीड़ित व्यक्ति को पहले डरा-धमका कर वे पैसा मांगते हैं, अगर पीड़ित व्यक्ति पैसा नहीं दे पाया तो उसके विरूद्ध न्यायालय से आदेश करा कर थानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाते थे। पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह का पर्दाफांश कराकर अनेक लोगों को बचा लिया है। इससे लोगों ने राहत की सांस लिया है। पुलिस जब अच्छा काम करे तो उनका उत्साहवर्धन किया जाना चाहिये। इसी उद्देश्य से आई.सी.ओ.पी. ने पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया। दिनेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि वे और उनका परिवार स्वयं इस प्रकार की साजिशों के शिकार हैं और पीड़ितों का दर्द समझते हैं।
एसपी को स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से आई.सी.ओ.पी. उपाध्यक्ष चित्रसेन पाण्डेय, महासचिव सौरभ वी.पी. वर्मा, वृजबासी शुक्ला आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form