बस्ती 13 अगस्त 2025,
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापरक निस्तारण में लगातार लापरवाही पाये जाने पर सख़्त रुख अपनाते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी गौर, सल्टौआ गोपालपुर तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक (पीएचसी/सीएचसी) कप्तानगंज, परसरामपुर, बनकटी, बहादुरपुर और रूधौली के अधिकारियों का इस माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व में चेतावनी दिये जाने के बावजूद इन अधिकारियों के कार्य में सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में भी लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि जानकारों का कहना है कि महज़ वेतन रोकने या सस्पेंशन जैसी औपचारिक कार्रवाइयाँ लंबे समय में सुधार नहीं ला पातीं। असली सुधार के लिए जवाबदेही तय करने, सार्वजनिक मूल्यांकन और तत्काल कार्यकुशल अधिकारी की नियुक्ति जैसे कदम उठाने की ज़रूरत है, वरना यह कार्रवाई भी फाइलों में दर्ज होकर रह जाएगी।