लूट का आठ लाख 10 हजार बरामद, तीन गिरफ्तार

 

 लूट का आठ लाख 10 हजार बरामद, तीन गिरफ्तार

जौनपुर। लखनऊ 


जिले के थाना नेवढ़िया, मड़ियाहूं, बरसठी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना नेवढ़िया अन्तर्गत हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 8,10000 रुपया, दो तमंचा मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र नेवढ़िया में सीतमसराय स्थित वक्रांगी केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना जिसमें अपाची मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी मुकदमा के बैग में रखा 927000 रुपया, एक ओप्पो मोबाईल, चेक बुक व एटीएम स्वाईप मशीन बैग सहित छिनैती हुई थी। उन्होने बताया कि संयुक्त टीम पुलिस मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तो को होरैय्या गेट के पास स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त भागने का प्रयास किए, मोटर साइकिल फिसलने से अभियुक्तों को चोटे आई है, उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अभियुक्तों के कब्जे से लूट का कुल 810000 रूपया, एक लूटी हुई मोबाइल, लूट की घटना मे प्रयुक्त अपाची बरामद किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, उक्त अपराध के अलावा अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत है। पकड़े गये बदमाशों में अरविन्द राजभर उर्फ मंगनू उर्फ करन पुत्र स्व0 मेवालाल राजभर निवासी ग्राम जयरामपुर थाना मड़ियाहू जौनपुर, राजन राजभर उर्फ बड़कू पुत्र बलिराम राजभर निवासी ग्राम हरसोस थाना जनसा जिला वाराणसी, विकाश राजभर पुत्र पवन राजभर निवासी ग्राम काकोरी थाना जलालपुर जिला जौनपुर है।  पीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form