पर्यटन संस्कृति परिषद में जिले के सांस्कृतिक विकास पर फोकस

 बस्ती 29 जुलाई 2025 .


, कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में जनपद के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के विकास और संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बस्ती की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध है, जिसे संरक्षित कर पर्यटन के माध्यम से नई पहचान दी जा सकती है। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

      बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन स्थलों (मंदिर) के विकास हेतु सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा जो सुझाव और प्रस्ताव दिये जाते है, उसे प्राथमिकता दी जाय। उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग उ0प्र0 महेश शुक्ला ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश की जो धरोहर उसे पुनः जीवित किया जाय। इसके साथ ही नये प्रस्तावों को भी कार्ययोजना में जोड़ा जाय।
      बैठक में एम.एल.सी. प्रतिनिधि अक्रान्त यादव, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द सोनकर, हर्रैया के सरोज मिश्रा, सदर के मो. सलीम, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, रामचरन चौधरी ने भी अपने-अपने सुझावों को साझा किया। इस अवसर पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, डीडीओ अजय कुमार सिहं, डीपीआरओ धनश्याम सागर, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, उमाकान्त तिवारी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form