प्रधानमंत्री जी! बस्ती सहित पूरे देश में मेडिकल किडनैपिंग के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है

 डा , दवा कंपनियों और बिचौलिए गरीब जनता को लूट रहे

बस्ती, उत्तरप्रदेश 


प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में जिला सहकारी बैंक बस्ती के अध्यक्ष ने कहा है, प्रधानमंत्री जी प्रदेश मेडिकल ठगी का शिकार हो गया है,कश्मीर से कन्याकुमारी, अब तरफ जनता डाक्टरों, और दवा माफियाओं\ द्वारा जबरदस्त मानसिक प्रताड़ित हो रहा मरीज,सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान संयुक्त रूप से गरीब जनता को सीरीज लगाकर लूट का शिकार हो रहा है.अस्पतालवमी जाते ही दलाल,दवा माफिया और अस्पताल स्टाफ  की तिकड़ी गरीब जनता को लूट रही है.

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा लिखने में भी प्राइवेट नर्सिंग होम परहेज कर रहे हैं. डा सेवा नर सेवा नारायण सेवा न होकर संगठित गिरोह का उपक्रम बन गया है.दवा,उपक्रम आदि के नाम तीन सो में होने वाला कार्य तीस हजार में भी नहीं होता है.नर्सिंग होम्स अपना मेडिकल स्टोर खोल कर अवैध कमाई का जरिया बन गए हैं.

उन्होंने प्रधान मंत्री से पूरे देश में मेडिकल किडनैपिंग के खिलाफ भी एक सर्जिकल स्ट्राइक अस्पताल और औषधि निर्माताओं,आपूर्ति कर्ताओं पर चलाने का आग्रह किया है.

माननीय प्रधान मंत्री जी बस्ती में तो लूट का धारावाहिक डाक्टरों द्वारा चलाया जाता है.आपके मुख्य चिकित्साधिकारी  का कार्यालय मेडिकल किडनैपिंग का उत्तर दाई है,अधिकांश नर्सिंग होम्स अधोमानक है.इसलिए अनुरोध है गरीब जनता का मानसिक और आर्थिक  शोषण और नकारात्मक रिजल्ट को मेडिकल किडनैपिंग माना जाए.महोदय  चिकित्सा विभाग की शुचिता  पर आप के अतिरिक्त और कोई नहीं कर सकता और न हीअपेक्षा ही है.


1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form