"सड़क पर घोटाला: पिकौरा में विधायक निधि से बन रही भ्रष्टाचार की पगडंडी

 

 "सड़क पर घोटाला: पिकौरा में विधायक निधि से बन रही भ्रष्टाचार की पगडंडी!"


बस्ती,कप्तानगंज

बस्ती जिले की कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिकौरा में विधायक निधि से बन रही आरसीसी सड़क इन दिनों भ्रष्टाचार का जीता-जागता नमूना बन गई है। ग्रामीणों की मानें तो सड़क निर्माण में न तो निर्माण मानकों का ध्यान रखा जा रहा है, न ही अधिकारियों की कोई निगरानी है।

जहां एक ओर यह सड़क गांव के विकास का प्रतीक बननी चाहिए थी, वहीं यह भ्रष्टाचार का पुलिंदा बनकर रह गई है। दो दिनों से जे.ई. (कनिष्ठ अभियंता) और ठेकेदार लापता हैं, और अनपढ़ मजदूरों के भरोसे सड़क निर्माण जारी है। न मिक्सिंग की जांच, न सीमेंट की मात्रा का हिसाब, न ही गिट्टी और रेत के अनुपात का कोई रिकॉर्ड — लगता है जैसे "जो चल रहा है, वही सही है।"

ग्रामीणों ने कई बार विरोध दर्ज कराया, लेकिन प्रशासनिक कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उनकी शिकायतें भी ठेकेदार के मुनाफे के नीचे दबा दी गईं। नतीजतन, सड़क का जो हिस्सा बन भी गया है, वह पहले ही जगह-जगह से दरकने लगा है — जैसे खुद सड़क भी अपनी गुणवत्ता से शर्मिंदा हो।

विधायक निधि से हो रहा यह निर्माण, अब विधायक की छवि को भी आंच पहुँचा रहा है। सवाल यह है कि जनता के पैसे से जनता के लिए बनाई जा रही सड़क, आखिर जनता की ही अनदेखी में क्यों बनाई जा रही है?

ग्रामीण पूछ रहे हैं –
"क्या विधायक निधि जनसेवा के लिए है या ठेकेदार सेवा के लिए?"
"क्या अधिकारी सिर्फ कागजों पर निगरानी करेंगे?"
"और सबसे बड़ा सवाल – यह भ्रष्टाचार कब रुकेगा?"

जब तक इस मामले में उच्चस्तरीय जांच नहीं होती, तब तक यह सड़क नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की सीमेंटेड मिसाल बनकर खड़ी रहेंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form