बड़ेबन सरदार पेट्रोल पंप के मालिक पंपी सरदार के अभी अभी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से की आत्म हत्या.

बस्ती , उत्तरप्रदेश ( 2.45दोपहर)


आज बस्ती जनपद के सम्मानित पूर्व वरिष्ठ ठेकदार सरदार हर भजन सिंह के 61 वर्षीय पुत्र सरदार जगजीत सिंह उर्फ पंपी सरदार प्रोपराइटर सरदार पेट्रोल पंप बड़ेवन ने अपने पेट्रोल पंप पर ही लाइसेंसी रिवॉल्वर गोली मारकर आत्म हत्या आज अभी दो बजे के आसपास   कर ली है वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सरदार कुलविंदर सिंह उर्फ पप्पू सरदार ने घटना की पुष्टि भी कर दी है, मौके पर स्थानीय पुलिस ओर कोतवाल के पहुंच जाने की सूचना भी है.फोटो, भास्कर से साभार

आत्म हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है पर पारिवारिक ,आर्थिक तनाव मुख्य कारण हो सकता है 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form