भीषण आग से धूं -धूं की जली टूरिस्ट बस

 

 भीषण आग से धूं -धूं की जली टूरिस्ट बस  


जौनपुर। बस्ती
टूरिस्ट बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं। डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जौनपुर राय बरेली राज मार्ग पर प्रतापगंज बाजार के पास बुधवार को दोपहर में दिल्ली से वाराणसी जा रही हाईवे स्टार बस सर्विस की एक टूरिस्ट बस में शॉर्ट शर्किट से लगी आग से बस आग का गोला बन गई। बस में सवार 14 यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बीच हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। 
लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर सिकरारा पुलिस मौजूद रही।  एसी टूरिस्ट बस दिल्ली से वाराणसी को जा रही रही। बस चालक दिल्ली निवासी कमल के अनुसार जब वह गुलजरगंज पहुंचे तो उन्हें कुछ जलने की गंध महसूस हुई। उस समय बस बीच बाजार में थी इसलिए तुरंत बस रोकना घातक हो सकता था। ऐसे में वे बाजार से बाहर आकर बस रोक कर बोनट उठाए तो नीचे आग लगी देख उनके होश उड़ गए। चालक ने यात्रियों को धैर्य से बस से नीचे उतरने को कहा। आग की सूचना पर बस में अफरातफरी मच गई। किसी तरह लोग अपना छोटा सामान पिट्ठू बैग आदि लेकर बस से कूद पड़े, लेकिन वजन सामन बस की डिक्की व अंदर रह गया, जो आग से जल गया। दोनों तरफ 150 मीटर दूर तक लोग खड़े रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form