पुलिस अभिरक्षा में रही नाबालिग का आरोप, दरोगा ने थाने में किया बलात्कार!

 "योगी में ई बा"


पुलिस अभिरक्षा में रही नाबालिग का आरोप, दरोगा ने थाने में किया बलात्कार!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बदायूं के कादरचौक क्षेत्र निवासी किशोरी का तीन लोगों ने अपहरण किया था। जांच के दौरान किशोरी की लोकेशन तमिलनाडु में मिली। वहां से 21 जून को कादरचौक के दरोगा व अन्य पुलिसकर्मी किशोरी को लेकर बदायूं आए। किशोरी का आरोप है कि ट्रेन में दरोगा ने उससे छेड़खानी की। फिर थाने में अपने कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। दरोगा ने उसे धमकी दी कि शिकायत की तो उसे जेल भेज देंगे। अगले दिन उसे वन स्टॉप सेंटर पर भेज दिया गया। यहां उसने अपनी बड़ी बहन को आपबीती बतानी चाहिए, लेकिन पुलिस ने उससे किसी से बात नहीं करने दी। आरोपित दरोगा शाहजहांपुर में तैनात है। किशोरी को बाल कल्याण समिति से परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, तब उसने आपबीती अपनी मां को बताई। उसके बाद दरोगा की करतूत उजागर हुई है।


कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को भमुइया गांव निवासी मुज्जकिर अपहरण करके ले गया था। किशोरी के परिजनों ने मुख्य आरोपी मुज्जकिर, पप्पू व एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा होने के कारण सामाजिक संगठन के लोगों ने थाने का घेराव किया था। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। पुलिस को किशोरी व आरोपी की लोकेशन तमिलनाडु में मिली थी।पुलिस टीम ने किशोरी तमिलनाडु में मिली। 


24 जून को कोर्ट में किशोरी के कलम बंद बयान दर्ज होने थे, लेकिन पुलिस ने इसी दिन उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। उसने मेडिकल परीक्षण करने वाली टीम को बताया कि दरोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जब दरोगा को यह जानकारी हुई तो उसने किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट करवा दिया। इसके बाद दरोगा व महिला सिपाही किशोरी को किसी से भी शिकायत न करने की बात समझाते रहे। इसके चलते उसके चार दिन तक कोर्ट में बयान दर्ज नहीं कराए। पुलिस को लगा कि अब किशोरी दरोगा के खिलाफ बयान नहीं देगी तो उसे 28 जून को बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में लाया गया। कोर्ट में किशोरी ने अपने बयानों में दरोगा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। उसने परिजनों के साथ जाने की सहमति जताई थी।


किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी को परिवार की ही बिहार निवासी महिला का दूसरे समुदाय के लोगों के साथ उठना बैठना है। उसी ने बेटी को बेच दिया था। इस वजह से उसकी बेटी को अगवा किया गया। आरोपी बेटी को बेचने के लिए तमिलनाडु ले गए थे। मां ने बताया कि महिला समेत दो आरोपियों की अभी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form