तीन महिला मजदूरों को कार ने रौदा , दो की मौत


जौनपुर । 

जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के ब्रिज के पास हाईवे पर काम कर रही तीन महिला मजदूर को कार ने रौंद दिया इनमें  दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल भर्ती कराया। तेजरफ्तार कार वाराणसी की तरफ से आ रही थी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।  घटनास्थल पर मौजूद मजदूर ने बताया कि हम लोग हाईवे की किनारे खाना बना रहे थे और काम भी कर रहे थे इसी दौरान बनारस की तरफ से तेज रफ्तार इनोवा कर ने खाना बना रही तीन महिलाओं को रौद दिया. मौके पर काम कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
 जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया । पुलिस ने दोनों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form