बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बसपा का टिकट वापस कर दिया

 

जौनपुर,लखनऊ
बसपा में पूर्वांचल के अभी और टिकटो के कटने की चर्चा


असमंजस की स्थिति का नाम ही राजनीति है .वर्तमान राजनीति में अस्थिरता का दौर इतना तेजी से चल रहा है की कुछ बताना बड़ा कठिन है. बताते हैं कि बाहुबली सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकाल रेड्डी का टिकट वापस कर दिया है

बताते हैं कि धनंजय सिंह ने जेल से छूटने के बाद बसपा के टिकट को वापस किया है अब उनकी जगह पर वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है .बसपा ने उनकी जगह पार्टी के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को एक बार फिर गांव पर लगाया है .श्याम सिंह यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रोमो मायावती ने रात 1:00 बजे उन्हें फोन कर दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी  दी 

बहन जी ने मुझे एक बार फिर अपने आशीर्वाद से नवाजा है. मैं आज कहीं बाहर निकलने वाला था लेकिन संजोग की बात है कि रात में उनका फोन आ गया मेरे सब पेपर तैयार है यहां तक की टिकट की बात है वह हमको कोऑर्डिनेटर साहब खरवार साहब लखनऊ से चल दिए हैं .उम्मीद है एक-दो घंटे में टिकट मिल जाएगा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बारे में पूछे जाने के बाद उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ दिनों तक व्यस्त था और मैं इस तरह की कोई जानकारी नहीं  है.

 जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा के महाराष्ट्र के राजनीति में लंबी पारी खेल चुके कृपा शंकर सिंह को पार्टी ने मैदान में उतारा है और बसपा से धनंजय सिंह की पत्नी शशि कला ने टिकट लेकर के पर्चा भरा था जौनपुर के छठे चरण में 25 में को मतदान होना है आज मतदान की अंतिम तारीख है श्री काल का टिकट वापस होने के बारे में बताया जा रहा है कि धनंजय सिंह के अपने समीकरण है और धनंजय सिंह खुद चुनाव लड़ना चाहते थे धनंजय सिंह ने जेल से बाहर आने के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था अपनी पत्नी शशि कला का चुनाव प्रचार करेंगे 5 दिन बाद पत्नी का टिकट वापस करने के बाद आई कई लोग हैरान है .

रविवार की रात धनंजय अपनी पत्नी के साथ प्रचार कर रहे थे बताया जाता है कि कल रात हो दोनों जौनपुर में बसपा के केंद्रीय कार्यालय तो उद्घाटन में शामिल हुए थे इस फैसले के बाद धनंजय सिंह की कोई रणनीतिक मजबूरी हो सकती है इसका लोग अनुमान लगा रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form