अपराजेय प्रतिभा के लोकमान्य पत्रकार वेदप्रताप वैदिक का गोलोकवास ॐ शांति!!!

 


बस्ती

देश के वरिष्ठ पत्रकार ,अनेक मीडिया संस्थानों के मार्गदर्शकक्ष संपादक श्री वेद प्रताप वैदिक जी का आज सुबह निधन हो गया ।उनके सहयोगी ने बताया कि करीब सुबह 9:00 बजे बाथरूम में फिसल गए उसके बाद उनको घर के पास स्थित प्रतीक्षा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया

 वेद प्रताप वैदिक हिंदी भाषा के जाने-माने मूर्धन्य पत्रकार थे उन्होंने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली आखरी बार अखबार की सुर्खियों में तब आए थे जब मुंबई के हमलों में मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू किया था ।इनका इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा वरिष्ठ पत्रकार वेदिक जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था उन्होंने राजनीति शास्त्र में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी प्राप्त की

 हाफिज सईद का इंटरव्यू लेने के बाद जब पूरे देश में हंगामा मच गया तो 2 सांसदों ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की थी मांग कि वैदिक को फांसी पर चढ़ा दिया जाए परंतु उन्होंने सभी सांसदों के कुमार्ग विशेषकर मार्ग पर चलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया था

 वेद प्रताप वैदिक बहुत ही योग्य संपादकों में माने जाते थे उन्होंने 12 सालों तक नवभारत टाइम्स के एडवर्टोरियल संपादक के रूप में काम किया था उनके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान पर शोध किया था लंदन मास्को समेत 50 से अधिक देशों की यात्रा भी उन्होंने किया था 

कौटिल्य का भारत समाचार पत्र भारत की पत्रकारीय मेधा श्री वेद प्रताप वैदिक को अंतिम प्रणाम करता है ,इस अवसर पर एक शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सहायक सूचना निदेशक प्रसाद यादव ने कहा मूल्यों की राजनीति तो हर कोई जीता है पर मूल्यों को जनता के साथ ठुकरा कर पत्रकार मूल्यों को अंतिम रूप देना विरले  होते हैं ।उनमें वैदिक का नाम सर्वोपरि है इस अवसर पर मीडिया दस्तक के संस्थापक श्री अशोक श्रीवास्तव ने कहा वेद प्रताप वैदिक जैसा नाम वैसा गुण था। राजेंद्र तिवारी ने कहा हिंदी साहित्य में पत्रकारों को सम्मान दिलाने के लिए वैदिक का नाम अप्रतिम हिंदी योद्धा के रूप में लिया जाएग उन्होंने बस्ती आगमन पर भी  श्री वेदिके संस्मरण को सुनाया इस अवसर पर हरि ओम यादव ,मनोज यादव ,राम शंकर यादव ,ईश्वर चंद ,स्वरूप राजभर ,उदय शंकर शुक्ला और सूर्य प्रकाश शुक्ला ने मूर्धन्य पत्रकार को श्रद्धांजलि देकर याद किया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form