सल्टौआ गोपालपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग

सल्टौआ गोपालपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग


बस्ती उत्तरप्रदेश


विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत सल्टौआ गोपालपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग किया है। पत्र में विधायक संजय ने कहा है कि सल्टौआ गोपालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास खण्ड मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इण्टर मीडिएट कालेज, जूनियर हाई स्कूल, अनेक बैंक, डाक घर, आदि संस्थायें संचालित होती है, यहीं पर पौराणिक सेवईडीह मंदिर भी है।


पत्र में विधायक संजय ने कहा है कि बस्ती- सिद्धार्थनगर से पीलीभीत बहराईच   तक को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित सल्टौआ गोपालपुर महत्वपूर्ण स्थान है। यदि इसे नगर पंचायत बना दिया जाय तो जहां क्षेत्र और विकसित होगा वहीं व्यापार, उद्योग, विकास के अवसर भी बढ़ेंगे। यह जानकारी आई.टी. सेल प्रभारी अमर सोनी ने दी है। 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form