धनतेरस और दीपावली की खरीददारी से भीड़
जौनपुर, बस्ती, गोरखपुर,अयोध्या,सन्तकबीर नगर,उत्तरप्रदेश
धनतेरस व दीपावली को लेकर गुरूवार को बाजार गुलजार रहा। दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। दुकानदार जहां ग्राहकों की मांग के अनुसार अपनी दुकानों को सजाये रहे । शहर से लेकर गांव तक सजने लगी बर्तन की दुकानें। कोरोना महामारी ने कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है। त्योहारी सीजन में धीरे-धीरे ही सही बाजारों में रौनक लौट रही है। धनतेरस, दीपावली व छठ पर्व के लिए लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। बर्तन, कपड़े, इलेट्रॉनिक्स, वाहन, आभूषण का कारोबार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है। इससे दुकानों व कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में बर्तन की दुकानों पर भीड हैं। हालांकि बर्तन के बाजार में कोई नया ट्रेंड नहीं है, लेकिन धनतेरस को देखते दुकानदार ज्यादा माल लगाये रहे। कपड़े की भी खरीददारी हो रही है। सूट, भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान है। इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। महिलाएं साड़ी से कहीं ज्यादा विभिन्न प्रकार का सूट पसंद कर रही हैं। उनकी पंसद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भी डिजाइनर सूट बाजार में उतारा है। इनमें अनारकली सलवार सूट, पंजाबी सलवार सूट, चूड़ीदार सलवार सूट, सलवार सूट विद प्लाऽाो, सलवार सूट विद बैक नैक डिजाइन आदि प्रमुख है।
उधर नगर के विभिन्न शॅपिग मॉल व रेडीमेड वस्त्रालयों पर जींस, टी-शर्ट, शर्ट, कुर्ता, मोदी जैकेट आदि की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ लग रही है। इलेक्ट्रानिक सामानों की भी मांग बढ़ गयी है। बेशक चीनी सामानों से लोगों का मोह भंग हुआ है। पर दीपावली व धनतेरस को देखते हुए इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री काफी बढ़ गई है। खासकर सजावटी सामनों के प्रति लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं। इस बार देशी सामान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ता दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा वाशिग मशीन, फ्रीज, लैपटॉप, मोबाइल की खरीद पर कई प्रकार के आफर भी दिए जा रहे हैं। उधर प्रबोधिनी एकादशी के बाद शादी-विवाह भी शुरू हो जाता है। लिहाजा शादी-विवाह वाले घरों में दीपावली पर ही जमकर खरीदारी की जा रही है। ऐसे में नगर के मॉल सहित कपड़े की दुकानों में काफी भीड़ लग रही है। दुकानदार भी नए डिजाइन के कपड़े बाजार में उतार चुके हैं। हर व्यक्ति अपनी क्षमता से क्रय कर रहा है।पूराबाजार चढाव पर है।