निकायों में बनेगा कूड़ा निस्तारण केंद्र

बस्ती 15 जनवरी 2020, सू.वि., जिले के सभी नगर निकायो में 33 लाख रूपये की लागत से मटीरियल रिकवरी फैसीलिटी सेण्टर बनाया जायेगा, जहाॅ सूखा कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। कलक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि लगभग 04 हजार मीटर एरिया में बनने वाले इस सेण्टर के लिए भूमि चिन्हित कर सूचित करें।
उन्होंने बताया कि सी एण्ड डीएस द्वारा डिजाईन किए गये इस सेण्टर में रीसाइकिलेबिल केबिन, स्टोरेज यूनिट, आफिस, वासिंग एरिया, ट्यूबेल, सेग्रिरिशन यूनिट, ओपन एरिया स्टोरेज, डाइनिंग रूम, टायलेट आदि का निर्माण कराया जायेंगा।
बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सी एण्ड डीएस के सहायक अभियन्ता एसपी वर्मा, नगर निकायो के ईओ, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल तथा नीरज पटेल उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form