धर्मान्तरण, लव जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठ पर भाजपा टीम 11 का बड़ा हमला – डीआईजी को सौंपा सख्त ज्ञापन, कानून-व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
बस्ती। उत्तरप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी की टीम 11 ने जनपद की कानून-व्यवस्था पर बड़ा हमला बोलते हुए बुधवार को डीआईजी बस्ती रेंज को छह बिंदुओं वाला आक्रामक ज्ञापन सौंपा। टीम ने साफ कहा कि जिले में धर्मान्तरण, लव जिहाद, बांग्लादेशी घुसपैठ और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं ने हालात गंभीर बना दिए हैं, लेकिन प्रशासन ढीला-ढाला रवैया अपनाए बैठा है।
कार्यालय प्रमुख अमृत वर्मा द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जनपद बस्ती सामाजिक सौहार्द और सुरक्षा पर गहरे संकट में है। ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया—
बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में जिले में रह रहे हैं, जिनके पहचान पत्र फर्जी हैं। तत्काल सत्यापन और धरपकड़ जरूरी है।
ईसाई मिशनरियों और एक खास समुदाय द्वारा आर्थिक लालच देकर तेजी से धर्मान्तरण कराया जा रहा है, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की घटना इसका ताजा उदाहरण है।
लव जिहाद की घटनाएं नगर क्षेत्र सहित कई जगहों पर बढ़ रही हैं, जो योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा हैं।
जूस दुकानों पर फर्जीवाड़ा – दिल्ली जूस, छोटू जूस, इंडिया जूस नाम से चल रही दुकानों में केमिकलयुक्त जूस बिक रहा है, पैसों के लेन-देन में संदिग्ध नाम सामने आ रहे हैं।
पैकोलिया थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग – एक हिन्दू महिला को बंधक बनाकर पीटा गया, लेकिन थानाध्यक्ष ने जानबूझकर मामला कमजोर धाराओं में दर्ज किया।
सोनहा थाना क्षेत्र – दलित बेटी से दुष्कर्म के प्रयास पर खास समुदाय के अपराधियों को बचाने में सपा नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए गए।
टीम 11 ने डीआईजी से कठोर और प्रभावी कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो बस्ती का सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सतेन्द्र सिंह भोलू, दिलीप पाण्डेय, अभिषेक कुमार, विद्यामणि सिंह, राजकुमार शुक्ल, सुनील सिंह, विनोद चौधरी, वरुण सिंह, तारक जायसवाल, पिन्टू सोनकर और प्रदीप निषाद शामिल रहे।