नाले में बहे बच्चों की दूसरे दिन तलाश
पांच मेन होल खेले गये, जनाक्रोश
जौनपुर ।
नगर के मछलीशहर पड़ाव में एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे नाले में बह गए। मृतक की पहचान बक्शा थाना क्षेत्र के कोल्हनामऊ निवासी 26 वर्षीय शिवा गौतम के रूप में हुई है। शिवा मजदूरी और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी प्रियंका और मां सावित्री अस्पताल पहुंचीं। कल शाम को हुई पंद्रह घंटे बाद तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। बच्चों की तलाश के लिए कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के मैनहोल में उतरना पड़ा। मछलीशहर पड़ाव से 200 मीटर की दूरी तक पांच मैनहोल खोले गए। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी बनाई है। इसमें सीआरओ अजय अंबष्ट, एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव और अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम शामिल हैं। लापता बच्चे मोहम्मद समीर के भाई असफाक अली ने बताया कि बारिश के दौरान एक लड़की नाले की तरफ पहुंची थी। उसे बचाने के लिए रिक्शा चालक आगे बढ़ा। फिर दो लोग उस रिक्शा चालक को बचाने दौड़े, जिनमें समीर भी था। समीर प्रयागराज का रहने वाला है और शादी में शामिल होने के लिए 4 दिन पहले ननिहाल आया था। घटनास्थल पर मंगलवार को दिन बच्चों की तलाश जारी रही। फायर ब्रिगेड के जवान भी खोजबीन में लगे रहे। नगर पालिका और विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।