शिक्षा पर प्रपंच पीडीए पाठशाला पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
बस्ती, 8 अगस्त 2025:
जनपद मुख्यालय के दक्षिण दरवाजा चौराहे पर चल रही एक अनधिकृत वीडियो पाठशाला पर बाल कल्याण समिति, बस्ती ने गंभीर संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। समिति ने पाया कि इस केंद्र का संचालन कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है, जिनके पास न तो कोई वैधानिक पंजीकरण है, न ही किसी सरकारी अनुमति की जानकारी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रेरक मिश्र , सदस्यगणों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि ऐसी पाठशालाएं बच्चों की शिक्षा के नाम पर अव्यवस्थित, गैर-पेशेवर और संभावित रूप से वैचारिक या राजनीतिक प्रभावों से युक्त गतिविधियाँ चला रही हैं। साथ ही, समिति को यह भी संदेह है कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी की जा रही है।
पत्र में विशेष रूप से 6 अगस्त 2025 को दक्षिण दरवाजा चौराहे पर संचालित एक ऐसे केंद्र का निरीक्षण किए जाने का उल्लेख है। इसके बाद समिति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि: संबंधित संस्थान की मान्यता, पंजीकरण और संचालन प्रक्रिया की जांच की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की धार्मिक, राजनीतिक या वैचारिक सामग्री बच्चों पर न थोपी जा रही हो। पास्को अधिनियम, बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों का पूर्ण पालन हो।
समिति ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों की शिक्षा और मानसिक विकास पर किसी भी प्रकार का अनैतिक, व्यावसायिक या मनोवैज्ञानिक दबाव न पड़े। समिति ने समग्र रिपोर्ट 11 अगस्त 2025 तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ताकि आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, बस्ती तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी भेजी गई है।