बस्ती, हरिया, उत्तरप्रदेश
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कावड़ यात्रा में दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी आए हुए शिव भक्तों माताएं बहनों सेवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से जिला मंत्री विवेक सिंह सोनू जिला संयोजक प्रवीण जी जिला उपाध्यक्ष भारतीय शुक्ला जी नगर अध्यक्ष संतोष कसौधन जी नगर मंत्री कुंदन जिला सह मंत्री धर्मेंद्र सिंह जी जिला उपाध्यक्ष मधुर शुक्ला पंडित दीपक जी गोरक्षा प्रमुख नगर उपाध्यक्ष पुरानचंद कसौधन सुमित अरविंद कसौधन जी शिपिंन विवेकानंद एवं मेडिकल कैंप की पूरी टीम सहयोग करता नीलकंठ फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर हर्रैया कार्तिक पैथोलॉजी हर्रैया बस्ती
उक्त सूचना युवा नेता विवेक सिंह ने दिया है।