मुठभेड़ में गो तस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के पवांरा थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर के पैर में गोली लगी। उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष पवांरा रमेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर चेंकिग की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है। थानाध्यक्ष मय हमराह कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुंचे और इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी से रुकने के लिए इशारा किया गया। पुलिस को अचानक सामने देख बदमाश असलहे से फायर कर दिया।
थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड फायर किया गया। जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पूछताछ में बदमाश की पहचान मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरा माफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भिजवाया गया। सीओ मछलीशहर ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर गो- तस्कर के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर मुंगराबादशाहपुर, पवांरा व जनपद प्रतापगढ़ में आठ मुकदमे दर्ज हैं।