गोरखपुर: 'गालीबाज दरोगा' का वीडियो वायरल, पहले भी लग चुके हैं मारपीट और अभद्रता के आरोप, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं


 गोरखपुर: 'गालीबाज दरोगा' का वीडियो वायरल, पहले भी लगा चुके हैं मारपीट और अभद्रता के आरोप, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं


गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घघसरा चौकी इंचार्ज गजेंद्र बहादुर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें वह सार्वजनिक स्थान पर दोपहिया वाहन सवार युवकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए साफ तौर पर नज़र आ रहे हैं। वीडियो में खुद दरोगा यह स्वीकार करते भी सुनाई दे रहे हैं कि "मारे हैं, जाने दो", और बाद में ₹1000 का चालान भी काटते हैं।


इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय जनता और सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब वीडियो में सब कुछ साफ है, तो अब तक दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?


पहले भी लगे हैं आरोप, पर कार्रवाई नदारद


स्थानीय निवासियों का कहना है कि गजेंद्र बहादुर सिंह इससे पहले भी कई बार आम नागरिकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर चुके हैं, लेकिन हर बार साक्ष्य के अभाव में मामला दबा दिया गया। लोगों में यह धारणा बन चुकी है कि चौकी इंचार्ज का रवैया हमेशा से ही आक्रामक और दबंगई भरा रहा है।


प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल


सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतने स्पष्ट वीडियो प्रमाण के बावजूद अब तक न तो उन्हें निलंबित किया गया है और न ही किसी प्रकार की विभागीय जांच की घोषणा हुई है। इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।


जनता पूछ रही – क्या पुलिस खुद कानून से ऊपर है?


इस घटना ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि जब कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते हैं, तो आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे? वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।


अब निगाहें पुलिस विभाग की अगली कार्रवाई पर


फिलहाल चौकी इंचार्ज अपने पद पर बरकरार हैं। देखना होगा कि वायरल वीडियो और जनता के बढ़ते दबाव के बीच पुलिस महकमा इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form