*ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार हुआ।।*
*शिक्षक शिक्षक की तरह बनें और अपनी गरिमा में बने रहें,न कि*
*संवेदनाहीन और अमर्यादित न बनें*
*कौटिल्य का भारत*
पाकिस्तान जिंदाबाद, कहने वाले को जेल बादमें डाले पहले उसका आधार कार्ड तुरंत रद्द कियाज़य. कौटिल्य फाउंडेशन के न्यासी कौटिल्य शास्त्री ने कहा है मातृभूमि, जन्मभूमि के प्रति अपराध अब स्वीकार्य नहीं.
आए दिन पाकिस्तान परस्त घटनाओं को अंजाम देने वाले कटघरे में बाद में जाय,पहले आधार कार्ड को रोड करे,.नेहा सिंह राठौर का भी आधार कार्ड रद्द किया जाय.आज ओवेशी का बयान स्वागत योग्य है यही हाल रुदौली का एक शिक्षक सोशल मीडिया पर तमसा खड़ा कर दिया.शुक्र है बस्ती पुलिस ने सक्रियता से उसे जेल भेज दिया.
रुधौली (बस्ती)। आप सभी को ज्ञांत होना चाहिए कि एक शिक्षक शिक्षक होकर जिस तरह से एक अमर्यादित बयान रुपी ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट करने का एक मामला सामने प्रकाश में आया है। वह बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है,,
रुधौली विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीटा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक फजल रहमान की इस टिप्पणी पर लोगों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी व स्नेह पांडेय आदि कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। है। ऐसे में
रुधौली शिक्षा क्षेत्र जनपद बस्ती के प्राथमिक विद्यालय भीटा में तैनात है व।।संतकबीर नगर जनपद का शिक्षक है।।
संतकबीरनगर के सेमरियांवा निवासी फज़ल रहमान ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर संबंधी पोस्ट पर कमेंट लिखा कि लग रहा है कि चुनाव आने वाला है।.
आरोप है कि इसे राजनैतिक मुद्दा बताकर देश के सैनिकों के पराक्रम का भी अपमान किया जा रहा है। इसे संज्ञान लेते हुए एसएचओ रुधौली विजय कुमार दुबे नें आरोपी शिक्षक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 रुधौली के न्यायालय के समक्ष पेश किया। उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायिक प्रक्रिया के आधार पर जेल भेजा गया है।