बस्ती, वशिष्ठनगर,
होनहार विरवान के होत चिकनो पात,डॉ अनिल यादव महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के व्यक्तित्व,कृतित्व पर एकदम ठीक बैठता है.मिलनसार व्यक्तिव ही उनकी पूंजी है , उन्होंने अपने कार्य व्यवहार से डूबते केली अस्पताल में जन डालदिया,एक जमाना था कि केली अस्पताल कोई जाना नहीं चाहता था ,आज केली की सुविधा देख यहां से कोई जाना नहीं चाहता.यह अधीक्षक रहते अनेक असुविधाओं को सुविधा में बदल कर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से लैस कर दिया.यह श्रेय उनके योग्य प्राचार्य के तुम भावना से काम करने के स्वभाव,संस्कार ओर प्रशासनिक दक्षता से ही संभव हो सका है.
उन्हें मेडिकल कॉलेज का अप प्रधानाचार्य बनाया जाना सौभाग्य की बात है,डॉ अनिल मेडिकल कॉलेज को टीम भावना से कार्य कर प्रदेश और देश में सम्मान दिला सकेंगे,ऐसा विश्वास है.कौटिल्य फाउंडेशन के कौटिल्य शास्त्री ने उन्हें पदभार ग्रहण पर शुभकामना व बधाई दी है.