छात्र का अपहरण, तत्परता से सुरक्षित मुक्त करया

    छात्र का अपहरण, तत्परता से सुरक्षित मुक्त करया

 जौनपुर।
 जफराबाद कस्बे में शुक्रवार की देर शाम एक घटना में 17 वर्षीय छात्र का बाइक सवार दबंगों ने  अपहरण कर लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते छात्र को सुरक्षित मुक्त कर लिया गया और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद आरोपियों समेत आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और अनुसूचित जातिध्जनजाति (एससी,एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मिसिरपुर गांव निवासी अरुण कुमार,  े कस्बे के एक कॉलेज का छात्र है,   कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहा था। उसी समय समोपुर गांव के कुछ युवक बाइक पर पहुंचे और अरुण को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले गए।अपहरण के बाद अरुण के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप है। इस घटना की जानकारी जब अरुण के पिता ज्ञानप्रकाश को मिली, जो फास्ट कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।  
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। जफराबाद थाने की टीम ने समोपुर गांव में छापा मारा और छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया। मौके से दो अभियुक्त जयप्रकाश चौहान और अवनीश चौहान, जो श्याम बहादुर चौहान के बेटे हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छात्र के पिता ज्ञानप्रकाश की तहरीर पर पांच नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और एससीध्एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। प्राथमिक जांच में पता चला कि इस घटना का कारण आपसी रंजिश थी। आरोपी पक्ष का कहना है कि अरुण ने उनकी एक लड़की की तस्वीर अपने मोबाइल की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में लगा रखी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने इस अपहरण की योजना बनाई।  पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए छात्र को सुरक्षित मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।  इस घटना के बाद से मिसिरपुर और समोपुर गांवों में तनाव का माहौल है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form