आधीरात अमिताभ बच्चन में क्यों लिखा "जाने का टाइम आगया है"

 'जाने का टाइम आ गया है', आधी रात को अमिताभ बच्चन ने क्यों लिखा ये पोस्ट? देखकर फैंस की बढ़ी टेंशन



बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं इस उम्र में भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपने विचार या भावनाएं शेयर करते है. हाल ही में वह 'कल्कि 2898' में नजर आए थे.


जहां पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे. अमिताभ बच्चन ने 5 फरवरी को अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. लेकिन अब उनकी एक पोस्ट सुर्खियों में है.


टाइम टू गो: अमिताभ


वहीं एक्टर ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी आधी रात को एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'T 5281- जाने का समय आ गया है'. अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट देखकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है. उनकी इस पोस्ट के बाद एक यूजर ने लिखा- 'महानायक ठीक हैं या नहीं?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप ठीक तो हैं ना'. तीसरे यूजर ने लिखा- 'ऐसा मत कहा करिए, आप तो महानायक हैं.'


Amitabh Bachchan (@SrBachchan) on X

T 5281 - time to go ..

https://x.com/SrBachchan/status/1887880204368150561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1887880204368150561%7Ctwgr%5E4e4b4a1b32ebe10220b25eb6442d92f699f96162%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

पोस्ट का मतलब नहीं हुआ साफ


वहीं कुछ लोग उनकी इस पोस्ट से कयास लगा रहे हैं कि बिग बी ने शूटिंग खत्म की होगी इस पोस्ट के जरिए घर जाने की बात कर रहे होंगे. हालांकि अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के पीछे का मतलब साफ नहीं हुआ है. जिससे की फैंस की चिंता ज्यादा बढ़ गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form