ट्रेन से कटकर महिला की मौत
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर औडियार रेलखंड पर तरसंड गांव के पास ट्रेन से एक महिला कट गई । इस बात की सूचना मिलने पर गौराबादशाहपुर की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई ष्षव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मर्चरी हाउस में रखवा दिया ।बाद में पता चला कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ही सलोनी महिमापुर गांव निवासी 45 वर्षीया सरिता यादव घर से निकली थी जो ट्रेन से टकरा गई और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । पता लग जाने पर परिवार के लोगों ने मर्चरी हाउस पहुंचकर पहचान किया । इस बात की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया पूछे जाने पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया की वह घर से नाराज होकर जा रही थी या कहीं जा रही थी ।