स्कूल ड्रेस के 23000 के कदाचार के कथित दोषी प्रधानाचार्य को जेल

 



बस्ती। 7 जुलाई उत्तरप्रदेश

जिले में कप्तानगंज पुलिस ने स्कूली बच्चों के ड्रेस की रकम गबन करने के मामले में वांछित प्रधानाध्यापक को विद्यालय से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज था और पुलिस तलाश में जुटी थी।

मामला कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दुबौला चौकी इलाके के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरीखाला विकास खंड गौर का है। पूर्व ग्राम प्रधान उमेशचंद्र निवासी बैरीखाला ने प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात रहे प्रधानाध्यापक रामलखन दुबे पर ड्रेस का पैसा हड़पने का आरोप लगाया था। आरोप है कि प्रधानाध्यापक रामलखन ने 2019 में बच्चों के ड्रेस के लिए आए 23 हजार रुपये का गबन कर लिया था। विभागीय जांच में प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर गौर के हरदिया विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।

 बताया जाता है मौजूदा समय में वह बहाल होकर गौर विकासखंड के हरदिया विद्यालय पर तैनात थे। संतोषजनक कार्रवाई न होने पर पूर्व ग्राम प्रधान ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कप्तानगंज पुलिस ने 8 फरवरी 2023 को आरोपी प्रधानाध्यापक रामलखन दुबे के विरुद्ध सरकारी धन के गबन का केस दर्ज किया था। 

मामले की विवेचना चौकी इंचार्ज दुबौला जयप्रकाश चौबे कर रहे थे। शुक्रवार को चौकी इंचार्ज जयप्रकाश चौबे की टीम प्रधानाध्यापक को हरदिया प्राथमिक विद्यालय से गिरफ्तार कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया आरोपी प्रधानाध्यापक को न्यायालय में पेश कर आई पी सी की धारा 409 में बस्ती कारागार को भेज दिया गया है।इसकी पुस्टि थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने भी की है।



Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image