गीता प्रेस की भूमिका युग प्रवर्तक की ,गोरखपुर से प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन का श्रीगणेश झण्डी दिखा कर

बस्ती/गोरखपुर,7 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर की गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने कहा, "गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि जीवंत आस्था है। मानव मूल्यों को बचाने के लिए गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती हैं।"

पीएम ने कहा, "गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी हैं। वहां करुणा है, ज्ञान भी है। वहां विज्ञान का शोध भी है। यहां सब वासुदेवमय है।"


संतों के आशीर्वाद से ऐसे संस्थान बनते हैं।पीएम मोदी ने कहा, "सावन का पवित्र माह, इंद्र देव का आशीर्वाद, संतों की कर्मस्थली.. ये गोरखपुर की गीता प्रेस। जब संतों का आशीर्वाद फलीभूत होता है, तब ऐसे संस्थान बनते हैं। मुझे भी चित्रमय और नेपाली भाषा के शिव पुराण का सौभाग्य मिला है।

गीता प्रेस से प्रकाशित शिव पुराण का विमोचन पीएम मोदी ने किया। गीता प्रेस से प्रकाशित शिव पुराण का विमोचन पीएम मोदी ने किया।

पीएम ने कहा, "इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा 'विकास भी-विरासत भी' की नीति का अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा। आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है।"।पीएम ने कहा, "वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है। आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए। ये वंदे भारत का क्रेज है।"


गीता प्रेस ने समर्पित नागरिकों का निर्माण किया।उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि गांधी जी ने सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका के लिए विज्ञापन न लिया जाए। आज भी कल्याण पत्रिका गांधी जी के सुझाव का पालन कर रही है। गीता प्रेस से करोड़ों किताब प्रकाशित हो चुकी हैं। ये किताब लागत से कम मूल्य पर बिकती हैं। घर-घर पहुंचाई जाती है। आप कल्पना करिए कितने ही लोगों को इन किताबों ने कितने समर्पित नागरिकों का निर्माण किया। मैं ऐसे लोगों को प्रणाम करता हूं।"


'गीता प्रेस भारत काे जोड़ती है'।पीएम ने कहा, "गीता प्रेस भारत को जोड़ती है। देशभर में इसकी 20 शाखाएं हैं। देशभर के हर रेलवे स्टेशन पर गीता प्रेस का स्टॉल देखने को मिलता है। 1600 प्रकाशन होते हैं। गीता प्रेस 1 भारत श्रेष्ठ भारत को, प्रतिनिधित्व देती है। गीता प्रेस ने 100 वर्ष का सफर ऐसे समय में पूरा किया है। जब देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है।" पीएम ने सबसे पहले पीएम ने लीला चित्र मंदिर को देखा। यहां टेसू के फूलों से बने 675 साल पुराने राम-कृष्ण के चित्र को देखा। पहली प्रिंटिंग मशीन भी देखी।


पीएम लीला चित्र मंदिर देखने पहुंचे हैं। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं। पीएम लीला चित्र मंदिर देखने पहुंचे हैं। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं।

सीएम योगी बोले- ये नया भारत है, दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बन रहासीएम योगी ने कहा, "हम सभी ने बीते 9 वर्षों में भारत के विकास की यात्रा के साथ-साथ आस्था और विरासत को मिल रहे सम्मान व वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान को देखा है। ये नया भारत प्रधानमंत्री जी का अनुगामी बनकर, उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के उनके संकल्पों के साथ कार्य कर रहा है।"


सीएम ने कहा, "गीता प्रेस अपनी 100 वर्ष की शानदार यात्रा को लेकर आगे बढ़ा है, लेकिन विगत 75 वर्षों में आज तक कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस में नहीं आया। योग भारत की अति प्राचीन विधा रही है, लेकिन पहली बार योग को वैश्विक मान्यता मिली है। 21 जून की तिथि को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता देकर प्रधानमंत्री जी के प्रस्ताव को वैश्विक मान्यता दी गयी है।"


रामगढ़ ताल कभी अपराधियों का अड्‌डा था ।योगी ने कहा, "अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। गरीब कल्याण की जितनी योजनाएं भारत में चल रही है, उस पैमाने पर विश्व का कोई देश नहीं पहुंच सका है। रामगढ़ ताल कभी अपराधियों का अड्‌डा था। आज सौंदर्यीकरण के बाद नई पहचान पा चुका है। एक नई कनेक्टिविटी के साथ उड़ान योजना के अंतर्गत 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से गोरखपुर से उड़ान शुरू किया गया। 14 फ्लाइट यहां से उड़ान भर रही है। आज गोरखपुर से वंदे भारत की नई ट्रेन भी मिलने वाली है।"


गीता प्रेस पर दिखाई गई डाक्‍यूमेंट्री ।गीता प्रेस शताब्‍दी वर्ष समापन समारोह में पीएम मोदी, राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी मौजूद हैं। सीएम योगी के सम्‍बोधन के बाद गीता प्रेस पर एक डाक्‍यूमेंट्री भी दिखाई गई।


पीएम मोदी ने गीता प्रेस में रखी पहली छपाई मशीन को देखा। पीएम मोदी ने गीता प्रेस में रखी पहली छपाई मशीन को देखा।पीएम मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। प्रोटोकाॅल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। 

पीएम मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। प्रोटोकाॅल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया।गोरखपुर में PM बनने के बाद मोदी का यह चौथा दौराPM बनने के बाद मोदी का गोरखपुर का यह चौथा दौरा है। वह 19 महीने पहले एम्स के इनॉगरेशन के लिए यहां आए थे। उधर, PM के दौरे से पहले गोरखपुर में पुलिस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता तौकीर आलम और अभिजीत पाठक को हाउस अरेस्ट कर लिया है।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा, ''सरकार के इशारे पर पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है। अब तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अराजकतत्वों, अशांति फैलाने वालों, माफियाओं और बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई करती थी। लेकिन, अब विपक्ष के नेताओं को ही नजरबंद किया जा रहा है। जबकि, गुंडे और बदमाश सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं।"


पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।गीता प्रेस की तरफ जाने वाले रास्ते पर लोग फूल डाल रहे हैं, यही से पीएम को गुजरना है।अयोध्या से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगेPM गोरखपुर एयरपोर्ट पर करीब 2:15 बजे पहुंचेंगे। पीएम यहां 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली ट्रेन, गोरखपुर-लखनऊ और दूसरी जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) को वर्चूअली हरी झंडी दिखाएंगे। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी।


पुलिस ने गोरखपुर में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट कर लिया है। PM की विजिट पूरी होने तक यह नेता हाउस अरेस्ट रहेंगे।2024 लोकसभा चुनाव के नजरिए से PM का 100 मिनट का गोरखपुर दौरा अहम माना जा रहा है। घर-घर में अपनी जगह बना चुकी गीता प्रेस के जरिए PM यह गीता प्रेस का मेन गेट है। इसके अंदर किताबों की छपाई और बाइंडिंग का काम होता है।2. विवादों के वक्त PM का साथ का संदेश भी

केंद्र सरकार ने गीता प्रेस को 2021 का 'गांधी शांति पुरस्कार' देने की घोषणा की थी। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था- केंद्र सरकार का यह फैसला सावरकर और नाथूराम गोडसे को सम्मान देने जैसा है।इन तमाम विवादों के बीच PM मोदी का कोई बयान सामने नहीं आया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि PM मोदी खुद आज गीता प्रेस पहुंचकर विपक्ष को करारा जवाब दे सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, वह यह मैसेज भी देंगे कि विवादों में वह साथ नहीं छ  प्रेस को हाल में ही गांधी शांति पुरस्कार मिला था।

पूर्वांचल की 26 सीटों पर भी नजर

अब तक पिछड़ा कहे जाने वाले पूर्वांचल को मुख्य विकास की धारा में लाने के लिए PM मोदी कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


साथ ही, वे 693 करोड़ रुपए की लागत वाली रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। इस बजट से गोरखपुर रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form