स्कूल बस से दबकर युवती की मौत.

 




जौनपुर। 

जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के पास तेज गति से आ रही स्कूल बस की चपेट में आने से युवती की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस अनियन्त्रित होकर पोल से टकरा गयी। घटना के बाद आक्रोशित   लोगों ने त्रिकौलिया-अखंडनगर मार्ग अवरूद्ध कर दिया।   बुधवार की सुबह स्कूल बस सं.यूपी62 टी 5802 बच्चों को लेने जा रही थी, बताया गया कि चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला रहा था और अनियन्त्रित बस की चपेट में आने से 26 वर्षीय रिंकू   पुत्री कर्म राज की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। 
युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगे। मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर उपजिलाधिकिरी शैलेन्द्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतका का विवाह नहीं हुआ था। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form