स्कूल बस से दबकर युवती की मौत.

 




जौनपुर। 

जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के पास तेज गति से आ रही स्कूल बस की चपेट में आने से युवती की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस अनियन्त्रित होकर पोल से टकरा गयी। घटना के बाद आक्रोशित   लोगों ने त्रिकौलिया-अखंडनगर मार्ग अवरूद्ध कर दिया।   बुधवार की सुबह स्कूल बस सं.यूपी62 टी 5802 बच्चों को लेने जा रही थी, बताया गया कि चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला रहा था और अनियन्त्रित बस की चपेट में आने से 26 वर्षीय रिंकू   पुत्री कर्म राज की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। 
युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगे। मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर उपजिलाधिकिरी शैलेन्द्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतका का विवाह नहीं हुआ था। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image