यूपी के जालौन में डियूटी पर तैनात सिपाही की गोली मार कर हत्या



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बुंदेलखंड के जालौन में उरई स्थित हाईवे चौकी पर तैनात एक सिपाही भेदजीत सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने चौकी के चंद मीटर दूरी पर गोली मार दी। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि सिपाही ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह व झांसी रेंज के आईजी जोगेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच पर मामले की जानकारी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहा था। सिपाही की हत्या से विभाग में हड़कम्प मच गया। बदमाशों का कुछ पता न लग सका, लेकिन एसपी का कहना है कि बदमाश जल्दी पकड़े जाएंगे। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहा था, तभी रात के करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर संदिग्ध दिखाई दिये, जिस पर सिपाही ने उनके ऊपर टॉर्च मार दिया। टार्च दिखाने पर जब बाईक सवार नहीं रुके तो सिपाही ने उनका पीछा किया। सिपाही को अपने पीछे आते देख बदमाशों ने  फायरिंग शुरू कर दी। सिपाही के सिर पर गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


इस संदर्भ में जालौन के एसपी ईराज़ राजा ने बताया कि पुलिस की 4 टीम गठित कर क्षेत्र की घेराबन्दी कर काम्बिंग शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, जिससे बदमाशों की बारे में पता लगाया जा सके। जालौन की एसओजी और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। एसपी ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form