अंत्योदय और सहकारिता सिद्धान्त परस्पर पूरक

बस्ती,उत्तरप्रदेश


बिना सहकार नही उद्धार। पं0 दीनदयाल उपाध्याय के स्वप्न अंत्योेदय को यदि लागू करना है तो सहकारिता पहली शर्त है। सहकारिता के बिना न तो देश का सर्वागीण विकास हो सकता और न ही व्यक्ति, समाज का। सहकारिता भारत की आत्मा है। इस जिसने सहकारिता अपनाया व उन्नति के पथ पर है। इस तरह का विचार आज जिला पंचायत बस्ती के सभागार में सहकारिता विषयक गोष्ठि पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार व्यक्ति किये। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी सह संयोजक, दिलीप चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष श्री महेश शुक्ला पूर्व ब्लाक प्रमुख/सहकारिता के जिला संयोजक राम शंकर यादव ने व्यक्ति किये।

 यादव ने कहा सहकारिता का महत्व इसी बात पर पता चला जाता है उन्होने सबको सहकारिता से जुड़ने का अपील किया इस अवसर सहकार भारती स्थापना समारोह भी मनाया गया। जिसमें क्रय विक्रय का अध्यक्ष और सहकार भारती के संयोजक सुनील यादव, पार्टी के ओर से सहकारिता प्रभारी श्रीराम चरन चैधरी, जिलाध्यक्ष ओमकार चैधरी,संजय चैरसिया, बैंक संचालक बिरेन्द्र सिंह, हमीर पाल, रंजीश कुमार, शिवकुमार गुप्ता, शिव प्रसाद, सरिता, शिल्पा, शालिनी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सहकार गीत भी सामुहिक रूप से संकलपित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form