नेपाल विमान हादसे में यूपी के चार यात्रियों की मौत, मौत से पहले सोनू ने किया था फेसबुक लाइव, जिले में शोक की लहर

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई





अड्डे पर उतरते समय हुई विमान दुर्घटना में यूपी के चार यात्रियों की मौत हो गयी। जबकि इस दुर्घटना में पांच भारतीयों की मौत हुई है।  यूपी के चारो यात्री गाजीपुर के हैं।वह आपस में मित्र थे। हादसे की सूचना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। जिले में शोक की लहर है। 

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।  

विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (23), अनिल कुमार राजभर (28), सोनू जायसवाल (28) और संजना जायसवाल के रूप में हुई है। इनमें से अभिषेक, विशाल, अनिल और सोनू गाजीपुर निवासी है। चारों दोस्त थे। पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले नेपाल गए थे। मृतक यात्रियों के परिजन नेपाल रवाना हो गए हैं।

मृतक सोनू जायसवाल मौत से पहले फेसबुक लाइव कर रहे थे।पहले वह विमान के अंदर और बाहर का सीन दिखा रहे थे।इस दौरान विमान के यात्री खुश नजर आ रहे थे। कुछ सेकंड के बाद विमान हवा में गोता खाने लगता है।अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form