डा प्रमोद का अस्पताल फिर खुलान.

 


बस्ती, 14 अक्टूबर।
 कोतवाली क्षेत्र के बैरिहवां मोहल्ले में स्थित डीआरएमएस हॉस्पिटल के संदर्भ में मिली शिकायतों के मद्दनेजर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीएल कन्नौजिया ने इसे 07 अक्टूबर को सील कर दिया था। कारण बताओं नोटिस का डा. प्रमोद कुमार द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक पाये जाने पर डा. कन्नौजिया ने सील खोल दिया।

डा. प्रमोद के पास एमबीबीएस, एमडी डिग्री के साथ साथ दिमाब और नसों के बारे में पढ़ाई की कई करेसपांडिंग सर्टिफिकेट और फेलोशिप वैध पाई गयीं हैं। वे कई साल तक सरकारी अस्पतालों में सेवारत थे, इस्तीफा देने के बाद वे डीआरएमएस हॉस्पिटल में अपनी सेवायें दे रहे हैं। यह जानकारी देते हुये डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल की सारी सेवायें पूर्ववत संचालित हैं। जिन कमियों को रेखांकित किया गया था उन्हे अपडेट कर दिया गया है। उन्होने आग्रह किया है कि मरीज और तीमारदार किसी भ्रम में न रहें, वे उन्हे उत्कृष्ट सेवायें देने हेतु बचनबद्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form