नैनो यूरिया जागरूकता आवशयक,एक राष्ट्र एक उर्वरक राष्ट्रीय सोच,::अशोक कुमार डीआर

बस्ती,14 अक्टूबर

 किसान सेवा सहकारी समिति लि0,बसडीला,बस्ती के प्रांगण में इफको द्वारा इफको नैनो यूरिया तरल पर आधारित किसान दिवस सह जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया..जिसमे मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार(उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता,बस्ती मण्डल,बस्ती),श्री आशीष श्रीवास्तव(सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता,बस्ती),डा एस एन सिंह (प्रधानाध्यापक कृषि विज्ञान केंद्र,बंजरिया,बस्ती),डा आर0के0नायक(उप


महाप्रबंधक,इफको,लखनऊ),श्री जियाउद्दीन सिद्दीकी(क्षेत्र प्रबंधक,इफको,बस्ती),श्री विनोद कुमार एवं श्री दुर्गा प्रसाद (अपर विकास अधिकारी,सहकारिता),श्री नीरज कन्नौजिया एवं श्री मृतुन्जय सिंह (सहायक विकास अधिकारी,सहकारिता,बस्ती) समेत लगभग 100 की संख्या में प्रगतिशील कृषक उपलब्ध रहे...कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक,इफको,लखनऊ डा0आर0के0नायक द्वारा नैनो यूरिया समेत इफको के समस्त अन्य उत्पादों के लाभ एवं उपयोग के बारे में जानकारी दिया गया..डा नायक द्वारा बताया गया की रासायनिक उर्वरको का अन्धा-धुंध प्रयोग मृदा,जल एवं पर्यावरण को तो दूषित कर ही रहा है साथ ही साथ प्रतिवर्ष उत्पादन भी कम होती जा रही है ..

कृषि विज्ञान केंद्र,बंजरिया,बस्ती के प्रधानाचार्य डा एस एन सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पर नैनो यूरिया एवं इफको के अन्य उत्पादों के अपने सकारात्मक अनुभवों को साझा करते हुए लोगो से नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने हेतू अपील किया गया ...

क्षेत्र प्रबंधक,इफको,बस्ती द्वारा नयी कृषि नीति के अंतर्गत एक राष्ट्र-एक उर्वरक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नैनो यूरिया एवं इफको के अन्य उत्पादों के उपयोग एवं लाभ के साथ साथ भारत सरकार द्वारा उर्वरको पर देने वाले अनुदानों का उल्लेख करते हुए यह बताया गया की कैसे किसान भाई नैनो यूरिया का इस्तेमाल कर मृदा,जल एवं पर्यावरण को संरक्षित करते हुए राष्ट्र को समृद्धिशाली बनाने में भी अपना योगदान दे सकते हैं एवं जैव उर्वरक के लाभ एवं उपयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया ..


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार(उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता,बस्ती मण्डल,बस्ती) द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए किसान भाइयो से नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने का अपील किया गया साथ ही साथ किसान हित में इफको एवं सहकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी भी दिया गया .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form